Archive for January, 2014
Normal
0
false
false
false
EN-US
X-NONE
HI
/* Style Definitions */
table.MsoNormalTable
{mso-style-name:”Table Normal”;
mso-tstyle-rowband-size:0;
mso-tstyle-colband-size:0;
mso-style-noshow:yes;
mso-style-priority:99;
mso-style-parent:””;
mso-padding-alt:0in 5.4pt 0in 5.4pt;
mso-para-margin-top:0in;
mso-para-margin-right:0in;
mso-para-margin-bottom:10.0pt;
mso-para-margin-left:0in;
line-height:115%;
mso-pagination:widow-orphan;
font-size:26.0pt;
font-family:”Agency FB”,”sans-serif”;
text-decoration:underline;
text-underline:single;}
स्वर्ग का संधान
मैं इस फटे हुए समय को लगातार सिलती चली हूँ
पसीने के धागे बार-बार मेरी नींद भीगा जाते है
सुइयों को चबाते-चबाते मेरी सुर्ख ज़बान ज़िंदगी को खाती है ।
कोई ग्रहण मेरे समय को चुरा ले जाता है
किसी दुनिया की तलाश में तुमही छतरी बार-बार आकाश गंगाओं को चीरती है
तुम्हें वो बुढ़िया फटे समय को सिलती हुई
हजारों वर्षों दूर के स्वर्ग में मिलेगी ।
जहां तुम नयी दुनिया का नया साल मना रहे होगे ।